Menu
blogid : 1448 postid : 13

लाहौल -बिला कुवत यह कैसी शादी है !

सीधी बात
सीधी बात
  • 103 Posts
  • 764 Comments

उस दिन हवा के झोके की तरह कवीरन बी घर में आ धमकी ने को भला यह भी कोई बात हुयी कल तक हाथ में रैकेट लिए खेलने का धुन सवार था मिर्जा की इस लड़की को अब अपनी शादी को ले कर हैदराबाद से लेकर लाहौर तक हँगामा मचा डाला है स च क़यामत के दिन आ गए बीबी दिल लगाया भी तो भला किस नामाकूल से आल्लाह गारत भेजो इस मुहब्बत पर बिना रुके ,बिना सॉस लिए कबिरन बी ने सारा भड़ास रज़िया के सामने निकाल डाला |
अरे , जाने भी दीजिये कबीरन बी किसी की जाती मामले बिला वजह टांग अड़ाने की भला क्या जरुरत वैसे भी न्यूज चैनेल वाले क्या कम सितम ढा रहें है आजकल तो हर चैनल की ब्रेकिंग न्यूज बन गयी है यह खबर रज़िया ने थोडा तसल्ली देना चाह वो तो ठीक है बीबी मगर जो मुआ भला अपनी पहली शादी की बात से ही मुकर रहा हो वो क्या भरोसे के काबिल है मै पूछती हूँ क्या मिर्जा को इस दुनिया में एक कायदे का लड़का नहीं मिल पाया कबीरन बी तो बस अपनी रौ में बही जा रही थी ये आजकल के वालिद वलिदान भी बिलकुल गैर -जिम्मेदार हो गए है , भला बताओ कहाँ तो लडके के चल -चलन ,घर -खानदान के बारे में खुद पता करना चाहिए कहाँ तो अपनी साहबजादी को ही भेज दिया मुएँ न्यूज चैनल वालो के सामने सफाई देने के लिए तुम्ही बताओ बीबी जुम्मा -जुम्मा चार रोज़ हुआ दुनिया में आये इस लड़की को भला मर्दों की जात के बारे में इसे क्या पता की ये कमबख्त भला कब किसके सगे हुए है बन्दर की तरह गुलाटी मरने में उस्ताद ! आज बड़ी शान से खड़ी पहली बीबी के वजूद को ही सिरे से ख़ारिज करने में अपने होने वाले शौहर का साथ दे रही है खुदा माफ़ करे कल को इनके साथ कुछ भी वाकया हुआ तो क्या यह मुंह दिखने के काबिल रहेंगी ! और वो कमबख्त पहली बीबी सेहत की तरह उसकी अक्ल भी तंदरुस्त है फोन पर निकाह करने की क्या जरुरत थी ?आखिर पुराने ज़माने से शादी -ब्याह में चार बारातियों को ले जाने का रिवाज क्यों बना है ?ताकि इस निकाह के कबुलनामें के समय दो -चार लोग गवाह के तौर पर मौजूद तो रहे मगर वाह रे मार्डन जमाना फोन पर निकाह कर लिया अब मिडिया के जरिये तलाक चाहिए कुछ नहीं बीबी ये सर चडी लड़कियां है घर वालो नें आजादी क्या दे दी उसी का बेजा फायदा उठा रही है कबीरन बी ने जम कर जब अपने दिल की भड़ास निकाल ली तो उन्हें चैन आया और जैसे आंधी -तूफान की तरह आई थी उसी तरह दरवाजे से निकाल भी गयी |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh