Menu
blogid : 1448 postid : 87

“दूर हटो ऐ पाकिस्तान , वर्ल्ड कप हमारा है !”

सीधी बात
सीधी बात
  • 103 Posts
  • 764 Comments

शानदार ! शानदार ! शानदार !

बेहतरीन खेल ,शानदार प्रदर्शन बस इसी जीत की दरकार थी धोनी बिग्रेड मजा आ गया ! आमची मुंबई की धरती पर पांव तक रखने की हिमाकत करने से रोक दिया हमारी क्रिकेट टीम के उन ग्यारह रणबांकुरो ने जिसकी जरुरत थी छुप कर वार करने वाले को किस तरह से पूरे आदर और सम्मान के साथ जलील किया जाता है , पूरी दुनिया देखे ले !
मजा आ गया दिल झूम उठा हो भी क्यों ना बहुत बर्दाश्त किया मुंबई की आत्मा तक छलनी हो गयी थी २६/११ के हमले के बाद सुरक्षा के मजबूत घेरे में रहने वाले ” देश के आकाओ ! ” फैसला किस तरह से किया जाता है सीखिए |
बहुत ही बढ़िया खेल इस खेल में रोमांच था सहवाग के बल्ले ने जीत की इबारत लिखनी जो शुरू की तो सचिन के स्थिर और क्रीज पर डटे रहने के जूनून ने भारत की जीत की राह आसान भी कर दी बीच में भले ही कुछ पलो के लिए युवराज के बिना खाता खोले आते ही चल देने और विराट के सस्ते में निपट जाने से पारी लड़खड़ाई हो मगर भज्जी ने मोर्चा बखूबी संभाला इस जीत का सेहरा पूरी टीम इण्डिया के सिर पर बंधता है भारत के गेंदबाजो ने मजे से पाकिस्तानी टीम को धुना क्या मुनाफ ,क्या जाहिर ,युवी औरभज्जी सभी ने जिस तरह से विकेट लिया बस दिल तो बल्ले -बल्ले होना ही था |
भले ही उमर और मिस्बाह ने कुछ देर के लिए मैच को मुट्ठी में करने की नाकाम कोशिश की थी मगर उनके सारे अरमानो पर पानी फेर दिया गेंदबाजो ने सबसे शानदार रहा आफरीदी को एक बार जीवन दान मिल जाने के बाद भी जिस तरह हरभजन की गेंद पर सहवाग द्वारा कैच आउट हो जाना पाकिस्तान के अरमानो पर पानी फेर देना हुआ
इस खेल में भले ही सचिन को आठ बार जीवन दान मिला हो मगर   85 रनों के निजी स्कोर से ज्यादा की
उम्मीद थी शतकवीर सचिन मुंबई को इंतजार है इस शानदार जलवे का !

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh