Menu
blogid : 1448 postid : 172

लोकपाल बिल पर क्यों हो विवाद -jagran junction forum

सीधी बात
सीधी बात
  • 103 Posts
  • 764 Comments

जन लोकपाल बिल एक ऐसा मुद्दा जिसमें चल रही बहस कई मोड़ से गुजरते हुए आज सरकार तथा तथा सिविल सोसायटी के एक बहस में उलझ कर रह गया है दरअसल जब यह बहस भ्रष्ट्राचार हटाने की मुहिम से जुड़ा दिख रहा था तो पूरे देश ने जो एकउत्साह भरा रुख दिखाया केंद्र सरकार ने भी अन्ना हजारे की मुहिम पर अपना समर्थन दिया मगर भ्रष्ट्राचार से निबटने के लिए सिर्फ उपरी स्तर पर नही बल्कि हर स्तर पर प्रयास जरूरी है सबसे बड़ी बात इस लोकपाल बिल को ले कर जो सवाल उठा है वह है कि क्या प्रधानमन्त्री और प्रधान न्यायधीश को भी लोकपाल बिल के दायरे में लाया जाये या नही इस मुद्दे पर कोई सहमति नही बन पा रही है क्योकि भ्रष्ट्राचार के मसले पर सीधे तौर पर जबतक कोई व्यक्ति इसमें लिप्त नही पाया जायेगा तो मात्र नैतिक आधार पर किसी को कठघरे में खड़ा कर देने का कोई मतलब नही मगर जब तक यह कानून नही बनेगा कि यदि कोई भी जज या प्रधान मंत्री के ऊपर आरोप लगाये जा रहे है तो उन पर तुरंत जाँच की अनुमति मिलनी ही चाहिए आखिर 2G स्पेक्ट्रम घोटाले से ले कर कामन वेल्थ गेम्स तक के घोटाले में प्राइम मिनिस्टर के ईमानदार छवि को धक्का लगा ही सबसे बड़ी बात पिछले दिनों यह सवाल उठा की यदि भ्रष्ट्राचार पर सवाल उठाना ही है तो सबसे पहले अन्ना को चुनाव लड़ कर एक जन प्रतिनिधि के रूप में जनता के बीच में आना चाहिए हास्यास्पद है यह तर्क कि यदि कही चोरी ,लूट , घोटाला जैसी बातो पर यदि सभी को जागरूक करना है तो पहले आप विधायक या नेता बनिए ! यह ठीक है कि संसद में ही सभी कानून बनते है और उन्हें हमारे सासदो कि अनुमति मिलती है तभी कानून बनांते है मगर जब कानून कि हर काट सभी के पास मौजूद है तो भला सजा किसे मिल पायेगी एक सक्षम कानून बनवाने का काम सत्ता और विपक्ष दोनों का है मगर चूँकि यह मामला आम आदमी के हक़ तथा घोटालेबाजो और नौकरशाहों के पोल खोलने से जुड़ा हुआ है इसलिए सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही अपनी जिम्मेदारियों से भाग रहे है सरकार का आरोप की अन्ना एक समानांतर सरकार चलाने का प्रयास कर रहे है मगर न्याय पालिका में बढ़ते हुए भ्रष्ट्राचार की खबरों के आधार पर आखिर न्यायधिशो को क्यों नही जाच के दायरे में आना चाहिए संविधान ने सांसदों को यह अधिकार दिया है की संसद में उनकी गतिविधियों की जाँच नही हो सकती मगर यही अधिकार जब कवच बन जाये तो उसके लिए क्या उपाय है.
मगर अन्ना हजारे की इस मुहिम को आम लोगो तक पहुचाने की जरुरत है और इसके लिए शिक्षा का प्रचार -प्रसार जरुरी है एक तो चाटुकारिता और चमचागिरी के सहारे हर कोई आगे बढना चाहता है इसका सबसे बड़ा कारण है की जतिवादिता , क्षेत्रवादिता और भाषा के आधार पर राजनीति की जा रही है अन्ना ने अनशन के बारे में कहा है अगर उनकी मांगे जोकि देश हित में है नही पूरी की गयी तो क्या अन्ना का अनशन पर बैठना ठीक होगा ? तो क्यों ऐसी नौबत आये की फिर अन्ना जैसे समाजसेवी को अनशन पर बैठना पड़े …….

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh