Menu
blogid : 1448 postid : 231

बिना साक्षरता के जागरूकता मुमकिन नहीं “jagran junction forum ”

सीधी बात
सीधी बात
  • 103 Posts
  • 764 Comments

इस बात पर जरुर चिन्तन -मनन करना चाहिए की भारतीय मतदाता कितने जागरूक और सजग है अपने बहुमूल्य मत को ले कर क्योकि जहाँ धर्म, जाति और क्षेत्र और वर्ग सम्प्रदाय को ले कर घटिया राजनीति की जा रही हो जहाँ भ्रष्ट्राचार ,बेरोजगारी तथा कुपोषण जैसी समस्याए मायने नही रखती हो वहाँ वाकई मतदाता का जागरूक होना मायने रखता है | सबसे बड़ी और जरुरी बात की इस वोटिंग प्रक्रिया में कितने लोग मतदान करते है और यह दुर्भाग्य पूर्ण बात है की पढ़े -लिखे लोग उस तरह से मतदान नही करते जितनी मात्रा में उन्हें करनी चाहिए जाहिर है वे यदि अपनी सबसे बड़ी ताकत जोकि संविधान तथा लोकतंत्र का सबसे शक्तिशाली माध्यम है उसका उपयोग नही करते तो उन्हें खराब व्यवस्था के खिलाफ आवाज उठाने का हक भी नही है इसलिए अनिवार्य मतदान जरुरी करना चाहिए दूसरी बात जो लोक लुभावने वादे चुनाव के समय में किये जा रहे है जैसे लैपटाप का लालीपाप देने का प्रलोभन जनता को दिया जा रहा है भोली भाली जनता जो अशिक्षित और अनपढ़ है उसके लिए सभी वादे बहुत मायने रखती है इसलिए शिक्षित होना जरुरी है तभी वे सही गलत का निर्णय करना सीखेंगे ,जतिवादिता तथा संकीर्णता अपने चरम पर है इसलिए यह कहना कि मतदाता अपने मत के प्रति जागरूक है जल्दबाजी होगी हलांकि वर्तमान समय में चुनाव के प्रति फिर भी जागरूकता आयी अब लोग पहले से कही ज्यादा समझदार हो चुके है फिर इलेक्ट्रानिक वोटिग ने चुनाव प्रक्रिया को काफी लाभ पहुंचाया है भारत का लोकतंत्र परिपक्वावस्था में अभी पहुंच रहा है क्योकि जब तक शत -प्रतिशत मतदान नही होता तब तक इसे परिपक्व लोकतंत्र नही कहा जा सकता |
लैपटौप या कम्प्यूटर भले ही विकसित राष्ट्र के प्रतीक हो यह भी सच है की इससे पहले देश के हर गाँव और शहर में बिजली, सडक और पानी जैसी मूलभूत आवश्यकता जरुरी है विकास मूल मुद्दा होना चाहिए जब तक किसी भी राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक को रोटी ,कपड़ा तथा मकान के साथ -साथ जीवन यापन के लिए जरुरी सुविधाए न उपलब्ध हो जिसमे चिकित्सा भी अनिवार्य है तब तक जनता को सब्जबाग दिखने का कोई मतलब नहीं है क्यों नही वादा किया जाता कि चुनाव जीतने पर इतने स्कूल -कालेज खोलेंगे या इतने हास्पिटल बनवायेंगे या सडको की हालत सुधारेंगे या पिने का साफ पानी मुहैय्या करवाएंगे जब तक इस तरह के वादे नही होते हम इसे परिपक्व लोकतंत्र की श्रेणी में नही रख सकते
अंत में मतदान जरुरी है इसलिए अपने मत का प्रयोग कीजिये
धन्यवाद |

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh