Menu
blogid : 1448 postid : 299

फिल्म जगत में नायिका युग की वापसी संभव

सीधी बात
सीधी बात
  • 103 Posts
  • 764 Comments

पिछले कुछ दिनों से जिस प्रकार की फिल्मे बननी शुरू हुयी है उसमे कहानी के नाम परकुछ नही होता बस एकाध आयटम सांग थोड़ी बहुत नाच गाना उछ्ल-कूद कुछ मार -धाड़ या फिर चमक -दमक दिखा कर फिल्मे बन रही है मगर उस लिहाज से सुजॉय घोष द्वरा निर्मित्त और विद्या बालन द्वारा अभिनीत फिल्म ‘कहानी ‘ एक नये तरह की सस्पेंस थ्रिलर फिल्म कही जा सकती है कलकत्ता शहर के भीड़ -भाड़ वाले इलाके में उस शहर के एक अलग हिस्से को दिखाना प्रेग्नेंट वुमन के तौर पर विद्याबागची के किरदार में अपने पति के खोज में उस शहर में आ कर विद्या का ठहरना एक सहयोगी के रूप में परोमवरतचटर्जी उर्फ़ राना का भरपूर सहयोग तथा कान्ट्रेक्ट किलर के रूप में बॉब विश्वास उर्फ़ शाश्वत चटर्जी सभी का अभिनय बेहद सराहनीय रहा कुल मिला कर फिल्म के बारे में इतना कहा जा सकता है कि किस तरह एक मानवीय अविष्कार के जरिये विज्ञानं का दुरूपयोग या सदुपयोग हो सकता है एक गैस अटैक द्वारा कलकत्ता के मेट्रो में मारे जाने वाले अनेक निर्दोषों में मासूम लोग भी थे और देश के काम आने वाले सीक्रेट एजेंट से लेकर कोई भी व्यक्ति हो सकता है और किसी भी बड़े हमले के पीछे अनेक लोगो का हाथ होता है बहुत दिनों बाद एक ऐसी फिल्म बनी जिसमे शुरू से ले कर अंत तक उत्सुकता बनी भी रही और अंत में एक आश्चर्यजनक रूप से कहानी को समेटना दिलचस्प रहा विद्या निश्चित रूप से एक सक्षम अभिनेत्री है उन्हें देख कर तब्बू जैसी अभिनेत्री याद आती है अगर फिल्म जगत चाहे तो ऐसी अनेक कहानियाँ हमारे आस-पास बिखरी पड़ी है उनसे गम्भीर और तथ्यात्मक फिल्मे बना सकता है दिवंगत अभिनेत्री स्मिता पाटिल और शबाना आजमी को लेकर जैसे कभी कला फिल्मे बना करती थी उस तरह की की फिल्मो का निर्माण संभव है जिसके जरिये फिर से एक बार नायिका युग की वापसी संभव हो सकती है और हम दर्शको को अच्छी फिल्मे देखने का अवसर मिल सकता है

Read Comments

    Post a comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    CAPTCHA
    Refresh